शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एमए की छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि पीलीभीत का एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और साथ ही छह लाख रुपये के जेवर और दो लाख रुपये की नकदी भी लेकर गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर एमए की छात्रा को भगाने और घर से लाखों रुपये के जेवर व नकदी लेकर जाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित पिता ने पुलिस में दी गई तहरीर में बताया कि उनकी तलाकशुदा बेटी एमए की छात्रा है और पीलीभीत का रहने वाला एक युवक अक्सर उससे फोन पर बात करता था। 30 सितंबर को जब पिता अपनी पत्नी के साथ ससुराल में एक दावत में गया हुआ था, तभी युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित के मुताबिक, जब वह घर लौटा तो बेटी घर में नहीं मिली। काफी तलाश करने पर पता चला कि पीलीभीत का युवक उसे लेकर फरार हो गया है। पिता ने यह भी बताया कि बेटी घर में रखे हुए दो लाख रुपये नकद और करीब छह लाख रुपये के जेवर भी अपने साथ ले गई है। पिता को आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या भी की जा सकती पिता ने आरोप लगाया कि युवक का मकसद जेवर और रुपये हड़पना हो सकता है और उसे आशंका है कि उसकी बेटी की हत्या भी की जा सकती है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है।
