औरैया के तिलक महाविद्यालय इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कानपुर विश्वविद्यालय के कूटा के अध्यक्ष बीडी पांडे ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। किसी भी समस्या के समाधान में विश्वविद्यालय की कूटा इकाई से सहायता मांगने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के उत्थान में सभी शिक्षकों की भागीदारी कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. सुयश शुक्ला, महामंत्री डॉ. अमित कुमार सिंह, उपमंत्री डॉ. गौरव अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। प्रबंध समिति के मंत्री अनिल गुप्ता ने नई कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के उत्थान में सभी शिक्षकों की भागीदारी आवश्यक है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार बिश्नोई ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के उत्थान के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। समारोह की शुरुआत में सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डी एन बाजपेई और प्रोफेसर विनोद उपाध्याय ने भी विचार साझा किए। ये रहे मौजूद इस दौरान कार्यक्रम में डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. प्रकाश वीर सिंह, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, डॉ. अधीर गुप्ता, डॉ. जय सिंह, डॉ. अल्केश गुप्ता सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। संचालन की जिम्मेदारी अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. गौरव अग्रवाल ने संभाली। यह कार्यक्रम न केवल विद्यालय की कार्यकारिणी के लिए महत्वपूर्ण था, बल्कि शिक्षकों के सामूहिक प्रयासों को और अधिक मजबूत बनाने का एक मंच भी बना।
शिक्षक अपने दायित्वों का ईमानदारी से करें पालन:महाविद्यालय के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़

परीक्षा के दौरान छात्रा को प्रसव पीड़ा, बेटे को दिया जन्म
Drishyamindia

बगही पुल के पास टेंपो पलटा किसान की मौत, 6 लोग घायल
Drishyamindia