सीतापुर में बेसिक शिक्षा विभाग की एक अध्यापिका के साथ गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा सरेराह छेड़छाड़ और 10 हजार रुपए प्रतिमाह वसूली मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित अध्यापिका ने पुलिस अधीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी देकर आरोपी दबंग के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। अध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला तंबौर थाना इलाके का है। यहां के ग्राम कंपोजिट विद्यालय मीतमऊ में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अध्यापिका ने पुलिस अधीक्षक और बीएसए को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह रोजाना कि भांति स्कूल का काम खत्म कर करीब 3 बजे वापस गांव से बाहर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही दबंग व्यक्ति उदय प्रताप भार्गव ने अध्यापिका का जबरन हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा और कहा कि तुम्हे अगर स्कूल में नौकरी करनी है, तो मुझे 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने पड़ेंगे। इस पर विरोध जताकर अध्यापिका वहां से निकल गई। दबंग के चंगुल से छूटकर अध्यापिका ने मामले की शिकायत पुलिस और बीएसए से की। आरोप है कि इस दौरान फिर एक बार दबंग ने महिला के फोन पर पैसे की मांग की है। बीएसएस अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका के आरोपों के आधार पर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित शिक्षिका ने बताया- स्थानीय पुलिस ने शिकायत पर सुलह समझौता करने का दबाव बनाते हुए जांच की बात कही थी। जिसके बाद शिक्षिका ने एसपी से मामले की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल कर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
