श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के कोलाभार मजगवा रंकी पुरवा निवासी एक युवक का बिहार में अपहरण करने का परिजनों ने आरोप लगाया है। वहीं बिहार से अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और युवक की पिटाई का वीडियो भी भेजा है। पीड़ित युवक सलमान पिछले एक साल से मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था और वीडियो बनाने का भी काम करता था। अपहरणकर्ता सलमान के मोबाइल से ही हर 10 मिनट पर परिजनों को संदेश भेज रहे हैं और फोन पर बात भी कर रहे हैं। वहीं भेजे गए वीडियो में सलमान की बुरी तरह पिटाई की गई है, हालांकि आरोपी का चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है। पीड़ित के पिता करीम ने बताया कि उनके तीन बेटे मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। परिजनों ने श्रावस्ती पुलिस को तहरीर देकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे उनका बेटा सुरक्षित घर वापस लौट सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की सकुशल घर वापसी हो सके।
