Drishyamindia

श्रावस्ती के युवक का बिहार में अपहरण:5 लाख की फिरौती की मांग, मुंबई में करता है सिलाई का काम

Advertisement

श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र के कोलाभार मजगवा रंकी पुरवा निवासी एक युवक का बिहार में अपहरण करने का परिजनों ने आरोप लगाया है। वहीं बिहार से अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और युवक की पिटाई का वीडियो भी भेजा है। पीड़ित युवक सलमान पिछले एक साल से मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था और वीडियो बनाने का भी काम करता था। अपहरणकर्ता सलमान के मोबाइल से ही हर 10 मिनट पर परिजनों को संदेश भेज रहे हैं और फोन पर बात भी कर रहे हैं। वहीं भेजे गए वीडियो में सलमान की बुरी तरह पिटाई की गई है, हालांकि आरोपी का चेहरा वीडियो में नहीं दिख रहा है। पीड़ित के पिता करीम ने बताया कि उनके तीन बेटे मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। परिजनों ने श्रावस्ती पुलिस को तहरीर देकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है, जिससे उनका बेटा सुरक्षित घर वापस लौट सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की सकुशल घर वापसी हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े