Drishyamindia

संगम पर हैदराबाद की महिला की तबीयत बिगड़ी:एनडीआरएफ ने प्राथमिक उपचार किया; एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया

Advertisement

महाकुंभ में स्नान को आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ हादसे भी हो जा रहे हैं। कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गया तो कई की इतनी तबीयत बिगड़ी की उनकी जान बचाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। गुरुवार को संगम नोज घाट पर 23 वर्षीय महिला स्नानार्थी वी. तेजस्विनी स्नान कर रहीं थीं। इसी बीच उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उनमें हाइपोथर्मिया के लक्षण दिखाई दिए। एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी। एनडीआरएफ महिला श्रद्धालु की मदद में जुट गई। प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर उनकी जान बचाई। गर्म शॉल से ढककर ठंड से राहत दी। इसके बाद IRB नाव के माध्यम से वाटर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया गया। हैदराबाद की रहने वाली है महिला
महिला की हालत खतरे से बाहर है। वह हैदराबाद की रहने वाली हैं। परिवार वालों ने एनडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया। महाकुंभ में एनडीआरएफ की 20 टीमें लगी हैं। मनोज कुमार शर्मा उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में श्रद्धालुओं की मदद की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े