Drishyamindia

संतकबीरनगर में एडीजी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक:बोले- अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जाए

Advertisement

संतकबीरनगर में सोमवार को आगामी त्योहारों के मद्देनज़र एडीजी जोन गोरखपुर डॉक्टर केएस प्रताप कुमार की अध्यक्षता में बस्ती मंडल के प्रमुख अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आरके भारद्वाज, डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एडीजी ने त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक टिप्पणी को तुरंत रोका जाए। एडीजी ने कहा कि सभी त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाएं। उन्होंने दुर्गा पूजा के आयोजन से लेकर प्रतिमाओं के विसर्जन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए सभी रास्तों की जांच की जाए। बिजली के तार, सड़कें और साफ-सफाई की स्थिति का भी मुआयना किया जाए ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न हो। अफवाह फैलाने होगी कार्रवाई
मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल सड़कों पर न लगे और डीजे व अन्य ध्वनि यंत्रों की आवाज नियंत्रित रहे। उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया कि मूर्तियों की ऊंचाई सीमित हो ताकि बिजली के तारों से कोई खतरा न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान रास्ते में किसी भी प्रकार का अवरोध न हो और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आईजी बस्ती मंडल आरके भारद्वाज ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से पिछली घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने दुर्गा पूजा के आयोजकों से समन्वय स्थापित कर 24 घंटे की निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि पंडाल का फ्रंट मुख्य मार्ग की ओर न हो ताकि यातायात बाधित न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े