संतकबीरनगर में 2 दिन पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट गोदाम से पकड़े गए अवैध पटाखों को गढ्ढे के अंदर पानी में डालकर अधिकारियों ने नष्ट कराया। सभी पटाखों को नष्ट कराने के साथ ही प्रशासन अब आगे की कार्रवाई में जुट गया है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया था कि बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखे को गोदाम में रखवाया गया था। जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ से ऊपर है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि 10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ से मंगाया गया था
दो दिन पहले पुलिस ने करोड़ों रुपए के अवैध पटाखों के भंडारण के मामले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट मालिक को गिरफ्तार भी किया था। कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले शहर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के दो गोदामों पर देर रात छापा मारकर अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया था। ट्रांसपोर्ट के जरिए लखनऊ से मंगाया गया था।
