हरदोई के एक तालाब में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव उतारता मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली के अंतर्गत टेड़वा चतुरपुर गांव निवासी विनीत कुमार पांडे शुक्रवार शाम शौच के लिए घर से निकला था। पर काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रात करीब 12:00 बजे उसका शव गांव के एक तालाब में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस युवक को लेकर शाहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि शौच के दौरान पैर फिसलने से युवक तालाब में गिर गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। फिलहाल मामले में परिजनों की ओर से कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उताराता मिला युवक का शव:शुक्रवार शाम शौच के लिए घर से निकला था, पुलिस कर रही जांच
