संभल पुलिस ने इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह का युवती पर दबाव बनाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे युवती ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला कोतवाली गुन्नौर इलाके का है। यहां की रहने वाली राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा ने 6 अक्टूबर को कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली गुन्नौर पुलिस ने छात्रा मां की शिकायत पर आरोपी कासिम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाना गुन्नौर क्षेत्र में कल सूचना मिली थी कि एक बच्ची द्वारा सुसाइड कर लिया गया है। शाम के समय में बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। जिसमें बताया गया कि बच्ची ने किसी युवक से क्षुब्ध होकर सुसाइड किया है। पुलिस ने तुरंत अभियोग पंजीकृत किया और उसके आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस युवक का लड़की के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की ने क्षुब्ध होकर सुसाइड किया है। किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन लड़की और गिरफ्तार अभियुक्त के मोबाइल को खंगाला जा रहा है।
