Drishyamindia

संभल में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत:दो बाइकों की भिड़ंत के बाद कार ने मारी थी टक्कर

Advertisement

7 अक्टूबर को संभल के बहजोई क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक राहुल ने 10 दिन बाद अपने घर पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद उसे इलाज के लिए कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। यह घटना पाठकपुर-बबराला रोड पर हुई, जहां दो बाइकों की भिड़ंत के बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में राहुल (पुत्र विजेंद्र), सचिन (पुत्र श्यौराज), और विनय शर्मा (पुत्र राजेश) गंभीर रूप से घायल हुए थे। 8 दिन तक कराया इलाज फिर ले आए घर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां राहुल की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल और फिर मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया। आठ दिन तक इलाज चलने के बाद परिजनों ने उसे घर ले आए, लेकिन 10 दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई। राहुल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी पिंकी और दो बेटियों को छोड़ गया है। सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। ततहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े