डासना देवी मंदिर के महंत यति नसिंहानंद के बयान पर शुरू हुआ बवाल थम नहीं रहा है। फिरोजाबाद में सोमवार को सपाइयों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने महंत की गिरफ्तारी की मांग की है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने कहा कि डासना जिला गाजियाबाद देवी मंदिर के पुजारी यति नसिंहानंद सरस्वती और उनके शिष्य द्वारा हजरत मोहम्मद मुस्तफा (मोहम्मद साहब) की शान में की गयी अत्यंत अपमानजनक और दिल दुखाने वाली बातों से पूरा देश खफा है। उन्होंने अपने बयान में काफी निंदनीय और शर्मनाक बातें कही हैं। इन बातों से जहां पूरे विश्व के मुसलमान व अमन पसन्द नागरिकों को गम्भीर ठेस पहुंची है और वह बेचैन हैं। इस कारण जिला फिरोजाबाद में रह रहे मुसलमान एवं अमन पसन्द लोग नसिंहानंद व अन्य लोगों के द्वारा की गयी गलत बयानवाजी को राष्ट्रीय सुरक्षा की खातिर एक खतरा मानते हैं, जो शान्ति और स्थिरता को प्रभावित कर सकता है। बोले- हर धर्म है सम्मान का हकदार
उन्होंने महंत के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए कहा कि देश द्रोह का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजें, आपत्तिजनक वीडियो को बिना किसी देरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए, नफरत फैलाने वाले भाषणों को रोकने के लिये उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार एक कानून बनाया जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति या समूह धार्मिक व्यक्त्त्विों या समुदायों की शांति व्यवस्था को नष्ट न कर सके। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर धर्म का सम्मान करने की गारंटी देता है। ज्ञापन देने वालों में धर्म सिंह यादव, अब्दुल वाहिद, हवीव, मुहम्मद उस्मान, मुबारिक, आसिफ, मिर्जा निसार, शाहनवाज, उवैश आदि उपस्थित रहे।
