नगर निगम में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में मुलायम नगर के ज्योति बिहार मोहल्ले में एक महीने से सड़क खोदकर ठेकेदार गायब हो गया है। अब ऐसे में करीब 5000 से ज्यादा लोगों की परेशानी बढ़ गई है। र्व पार्षद आरपी सिंह ने बताया कि यहां सड़क निर्माण के नाम पर करीब चार सप्ताह पूर्व सड़क खोद कर ठेकेदार गायब हो गया है। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार ने करीब चार सप्ताह पूर्व उनके इलाके में सड़क बनाने के नाम पर खोदना शुरू किया था। कहा था की जल्द ही सड़क निर्माण होगा। लेकिन करीब 20-25 दिन होने को है। ठेकेदार ने इलाके की करीब सौ मीटर गली को खोदने के पश्चात गिट्टी बिछायी, लेकिन उसके बाद गायब हो गया है। सीनियर सिटीजन सबसे ज्यादा रहते है इलाके में सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन रहते हैं। इस अधूरे सड़क निर्माण कार्य के चलते ज़रुरी कार्य से घर से निकलने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। नाराज क्षेत्रीय निवासियो ने सोमवार को इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में नगर निगम के इंदिरा नगर स्थित जोन सात कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन कार्यालय में इंजीनियरिंग विभाग के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने पर नाराजगी जताई और वापस लौट गए।
