Drishyamindia

सपा विधायक ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना:बोले- अखिलेश यादव की लोकप्रियता से दुखी है, जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाई

Advertisement

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोके जाने पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार सिर्फ अखिलेश यादव का ही नहीं बल्कि देश के दूसरे भीष्म पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार का यह कदम गलत है और इसी गलत कदम की वजह से 2027 में समाजवादी पार्टी मौजूदा भाजपा सरकार को बदलने का काम करेगी। विधायक ने कहा कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है और यह बीजेपी के लोग हिंदू समाज को गुमराह कर खुद मंदिर बनाने की बात कह रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की बड़ी जीत हुई है। भाजपा को जनता ने नकार दिया है। उन्होंने दावा किया कि 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटों को जीत रही है। विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की राजनीति के अंदर सबसे बड़ा अहम रोल अदा किया हो और कांग्रेस के राज को खत्म करने में जो आंदोलन चलाया। वह मिसाल बना और उनके झंडे तले उनकी बात को समझकर सभी दल ने एक साथ होकर कांग्रेस राज को खत्म करने का काम किया, लेकिन आज अफसोस यह है कि वहीं बीजेपी पार्टी उनके दर्शन करने, उनकी समाधि पर फूल अर्पण करने में बाधा डाल रही है। यह हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्म की बात है। पिछली साल कूदकर जाना पड़ा
देश की राजनीति में अखिलेश यादव एक उभरता हुआ सितारा हैं। आज उन्होंने यह साबित कर दिया कि समाजवादी पार्टी एक नौजवान के हाथ में आने के बाद में देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। पिछले साल भी उन्हें JPNIC में कूदकर जाना पड़ा था। यह अफसोस की बात है कि जो इस देश का महान नेता रहा हो। जो इस देश में एक बड़ा बदलाव लाया हो ऐसे व्यक्ति की प्रतिमा पर अगर कोई माल्यार्पण कर रहा है तो उसे रोकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कह रही है कि अभी इसका निर्माण नहीं हुआ है तो यह अफसोस की बात है। अगर सरकार चाहती तो JPNIC का निर्माण करा सकती थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इस बहाने वह अखिलेश यादव जी को नहीं रोक रहे बल्कि देश के दूसरे पितामह जेपी नारायण की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी सरकार डर रही
देश में जो नफरत फैलाने वाली पार्टी है, वह अखिलेश यादव के प्रयासों को नहीं रोक सकती। समाजवादी पार्टी जयप्रकाश नारायण के पद चिन्ह पर चलकर हिंदुस्तान की राजनीति में और बदलाव लाएगी। 2027 में आने वाले चुनाव में बीजेपी सरकार को बदलने का काम करेगी। सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार अगर सही होती तो नहीं डरती, लेकिन अब डर रही है। क्योंकि यह गलत कर रहे हैं इसीलिए डर रहे हैं जनता का विरोध इन्हें साफ बता रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े