महोबा पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली चेक से सर्राफा व्यापारियों को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पसवारा रोड से पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामकरन कुशवाहा और नरेश तिवारी के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी चेक के जरिए ज्वेलर्स की दुकानों से आभूषण खरीदने का धंधा करते थे। करीब दो माह पूर्व इन्होंने ज्वेलर्स रामकुमार सोनी की दुकान से भी नकली चेक देकर आभूषण हड़प लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। विशेष रूप से चिंताजनक यह है कि पकड़े गए आरोपी रामकरन कुशवाहा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है, जिस पर पहले से ही 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी चेक, सोने की दो बालियां, एक चांदी की मोटी पायल, दो मोबाइल फोन और 11,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। एएसपी वंदना सिंह के अनुसार, दोनों अपराधियों को महाकुंभ के मद्देनजर चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत गिरफ्तार किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
