सहारनपुर में शिव शक्ति धाम मंदिर डासना के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी किए जाने से गर्माए माहौल और आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जनपद के आला अधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर उलेमा से मुलाकात की और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील का आह्वान किया। गुरुवार की दोपहर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह संजवान स्थानीय अधिकारियों के साथ देवबंद पहुंचे और दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद एवं जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी और शूरा सदस्य मौलाना अनवार रहमान से मुलाकात की। सौहार्द बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने उलेमा से त्योहारी सीजन के मद्देनजर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील करने का आह्वान किया। साथ ही संस्था के सुनहरे इतिहास और यहां दी जाने वाली तालीम के बारे में भी जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने संस्था की लाइब्रेरी के मानचित्र को लेकर हुए विवाद के बारे में भी चर्चा की और संस्था के जिम्मेदारों को शासन के रुख से भी अवगत करया। दारुल उलूम देवबंद के जिम्मेदारों ने पहली बार संस्था में आए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी, मौलाना खिजर मोहम्मद कश्मीरी, मौलाना फरीद मजाहिरी, मौलवी शहजाद क़ासमी के अलावा एसडीएम अंकुर वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत पराशर और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
