सहारनपुर में ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई है। बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तभी ट्रक के नीचे युवक कुचला गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना गागलहेड़ी के भगवानपुर रोड पर गांव मक्का बांस में निरीक्षण भवन के सामने ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से एक अन्य बाद वाहन आ गया। युवक को अचानक से ब्रेक लगाने पड़े। ब्रेक लगाते हुए बाइक बैलेंस बिगड़ गया। साइड में चल रहे ट्रक के नीचे युवक बाइक समेत जा गिरा। तेज स्पीड चल रहे ट्रक के नीचे आकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है।
