Drishyamindia

सीतापुर में करंट से मजदूर की मौत:तारों से दरवाजे में आया करंट, पानी का छिड़काव करते समय चपेट में आया

Advertisement

सीतापुर में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते समय करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। बेसुध अवस्था में मकान में काम कर रहे अन्य लोग मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना बिसवा कोतवाली इलाके की है। यहां क्षेत्र के ग्राम कोटरा में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने गए मजदूर संतोष यादव पुत्र प्रमोद कुमार रोजाना की तरह काम कर रहा था। बताया जाता है कि मकान में किचन का प्लास्टर होने के दौरान दरवाजे से गुजरे बिजली के तारों में करंट दौड़ रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान मजदूर संतोष पानी के छिड़काव करते ही दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। साथ काम कर रहे लोग ले गए सीएचसी
करंट लगते ही संतोष बेसुध होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। इस दौरान काम कर रहे लोगों ने लाइन काटकर उसे बेसुध अवस्था में लेकर सीएचसी बिसवा में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर मामले की जानकारी परिजनों को दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े