Drishyamindia

सीतापुर में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर:500 मीटर तक बाइक घसीटते हुए ले गया, पुलिस ने ट्रक के नीचे से निकलवाया

Advertisement

सीतापुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में बाइक करीब 500 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटती हुई आगे चली गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिसवा कोतवाली इलाके की है। यहां बाइक सवार युवक लल्लन (55) पुत्र रहमतुल्ला निवासी ग्राम आम गौरिया अपने घर से परसेहडा गांव रिश्तेदारी में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। बताया जाता है कि रेलवे क्रॉसिंग के समीप पीछे से अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक बाइक को अपने साथ घसीटते हुए आगे निकल गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास भीड़ देखकर ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन चालक की तलाश कर रही पुलिस
हादसे में बाइक सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल लल्लन को ट्रक के नीचे से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बिसवां भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने घायल लल्लन को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े