सीतापुर में 24 घंटे पहले से लापता हुए एक अधेड़ व्यक्ति का शव नहर में उतराता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने नहर में शव को बहता हुआ देखकर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने नहर से शव को निकाल कर शिनाख्त कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। घटना हरगांव थाना इलाके की है। यहां सोमवार की दोपहर बिड़ला विद्या देवी मंदिर के पास से बहराइच शारदा सहायक नहर में एक व्यक्ति का शव उतराता देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करवाई। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम बेलीथारा निवासी प्रहलाद (55) के रूप में हुई है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस
अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रहलाद रविवार की दोपहर घास काटने के लिए घर से निकले थे जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचे। घर वालों ने खेत से लेकर गांव के बाहर काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। नहर में बहता शव देखकर परिजन बदहवास है और रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।
