सीतापुर पुलिस ने दो महीने पहले एक कपड़ा व्यापारी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से रंगदारी मांगने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में व्यापारी का बचपन का दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से नेपाल के एक सिम सहित तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मामले का विवरण यह मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां साइबर और स्वाट पुलिस टीम के सहयोग से पुलिस ने मो. अहमद और अंग्रेज कुमार को गुलरामऊ रोड लखनऊ बाइपास से गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। धमकी और रंगदारी की योजना एएसपी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि अभियुक्त मो. अहमद और व्यापारी ऋषि गुप्ता बचपन के दोस्त हैं। मो. अहमद की कपड़े की दुकान बहादुरगंज में है, जबकि अंग्रेज कुमार की पहले सिलाई की दुकान थी। पिछले कुछ वर्षों में मो. अहमद ने शेयर मार्केट में लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान उठाया था। इनकी योजना थी कि पैसे की भरपाई के लिए मो. अहमद ने नेपाली सिम से रंगदारी मांगने का विचार बनाया। दोनों अभियुक्त नेपाल से सिम लेकर आए और धमकी देकर पैसे मांगने लगे। लेकिन, कुछ समय बाद यह मांग कम हो गई। हाल ही में फिर से पैसे मांगने की कोशिश की गई, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई की। एएसपी बोले-सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एएसपी ने बताया कि इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा प्रयास न कर सके।
