सुलतानपुर जिला पंचायत की सामान्य बैठक में वर्ष 2025-26 का 52 करोड़ रुपए का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में वर्ष 2024-25 का संशोधित आय बजट 47.16 करोड़ और व्यय बजट 48.16 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया गया। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए 49.75 करोड़ का आय और 52.29 करोड़ रुपए का व्यय बजट भी मंजूर किया गया। जनपद के मनरेगा के लिए 28,125.75 लाख रुपए का लेबर बजट भी स्वीकृत हुआ। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने अधूरे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने एक्सईएन को जिला पंचायत सदस्यों के साथ मौके का निरीक्षण करने और दोषी कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने का सुझाव दिया। बैठक में कादीपुर विधायक राजेश गौतम और बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। सदस्यों ने विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिस पर विधायक राज प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नारायण चंद द्वारा प्रस्तुत कार्यवाही को सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।
