सुल्तानपुर में गोसैसिंहपुर बाजार के संतराम अग्रहरि लल्लू हत्याकांड प्रकरण को लेकर जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सुल्तानपुर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संतराम अग्रहरि हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दिलाये जाने की मांग की गई। पुलिस की कार्रवाई से व्यापारी नाराज जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने बताया कि अभी पूर्व में इन्ही अपराधियों द्वारा मृतक संतराम अग्रहरि के पुत्र सचिन अग्रहरि को 7 जुलाई की रात में घात लगाकर हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था, जिसको गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भर्ती कराया गया था। उस समय अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई होती तो आज इतनी बड़ी घटना घटित नहीं होती। इस प्रकार की घटना से शासन और प्रशासन की छवि धूमिल होती है। व्यापारियों के शिकायत के मामले में प्रथम प्राथमिकता के आधार पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई हो, जिससे भविष्य में ऐसी घटना ना हो। ये सभी पदाधिकारी रहे मौजूद जिला अध्यक्ष मनीष साहू की मांग पर सीओ स्तर पर व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक करवाये जाने का अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी करने को कहा है। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ जिला महामंत्री नरेंद्र बरनवाल, जिला संगठन महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, जिलाकोषाध्यक्ष बैजनाथ कसौधन, फूलचन्द्र अग्रहरि, शंकर दयाल अग्रहरि, संजय अग्रहरि एवं युवा नगर अध्यक्ष मोहित साहू उपस्थित रहे।
