पीलीभीत में जिला प्रशासन पराली जलने की घटनाओं को लेकर लगातार गंभीर है। ऐसे में प्रदेश स्तर पर पराली जलाने की घटनाओं की निगरानी सैटेलाइट के माध्यम से की जा रही है, लेकिन लगातार जिले में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पराली जलाने की घटनाओं को लेकर सैटेलाइट से गलत सूचनाएं मिल रही है। जिसको लेकर अब किसान नेताओं में आक्रोश है। मामला पूरनपुर तहसील क्षेत्र के पचपेड़ा प्रहलादपुर का है। यहां के रहने वाले जगविंदर सिंह के खेत में पराली जलाए जाने की सूचना सैटेलाइट से जारी हुए बुलेटिन में दी गई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची। मौके पर टीम को पराली जलाए जाने के कोई सबूत नहीं मिले बल्कि खेत में धान की फसल खड़ी थी। किसान नेताओं ने विरोध किया
सैटेलाइट द्वारा दी गई सूचना को गलत मानते हुए अब पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे किसान नेताओं ने घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया है। किसान नेताओं का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं की सेटेलाइट में गलत सूचना दे दी। किसान नेताओं ने मांग उठाई कि किसी भी किसान का बेवजह उत्पीड़न ना हो। सैटेलाइट की सूचना गलत मिली
पूरनपुर एसडीएम अजीत सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया था। जांच करने के लिए टीम को भेजा गया था। सैटेलाइट की सूचना गलत पाई गई। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट के माध्यम से दी जा रही है।
