Drishyamindia

हरदोई में अनियंत्रित कार ने मचाई तबाही:फाटक तोड़कर घर में घुसी, वृद्धा गंभीर रूप से घायल

Advertisement

हरदोई में एक अनियंत्रित कार ने कोहराम मचा दिया है। कार बेकाबू होकर प्लाट में लगे फाटक को तोड़ कर घर में जा घुसी, घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह ज़ख्मी हुई है, जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। पाली थाना क्षेत्र इलाके में एक शिक्षक की कार अनियंत्रित होकर एक फाटक को तोड़ते हुए बग्गर में जा घुसी। बताया गया आगरा के खेड़ा राठौर निवासी अवधेश सिंह, जो पेशे से शिक्षक हैं, पाली थाना क्षेत्र के भगवन्तपुर में किराए के मकान में रहते हैं। हादसे के समय अवधेश सिंह पटियानीम मोहल्ले में स्थित अवध ग्रामीण बैंक से रुपये निकालकर वापस अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और इलाके के ही विपिन वाजपई के प्लाट का फाटक तोड़ते हुए बग्गर में जा घुसी। उस दौरान हादसे का शिकार बुजुर्ग महिला ऊषा देवी निवासी गुरुधरू गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत ऊषा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। थानाध्यक्ष रमेशचंद्र पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े