हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को प्रसव के बाद एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खास बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस को पहले से यह जानकारी नहीं थी कि यह मामला दुष्कर्म पीड़िता से जुड़ा है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद नवजात का डीएनए सुरक्षित कराने और पूरे मामले की नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी के साथ दिसंबर 2023 में दुष्कर्म की घटना हुई थी। पहले इस घटना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में किशोरी के न्यायालय में दिए बयान के आधार पर आरोपी आफीसर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गईं और उसे जेल भेजा गया। दुष्कर्म के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई थी, और शनिवार को उसे शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन नवजात की मौत हो गई। रविवार को किशोरी के पिता की तहरीर पर शाहाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित ने बताया कि नवजात मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस को ही कार्रवाई करनी है।
