हरदोई में बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरों ने एक घर से नगदी सहित जेवरात अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। घटना की खबर जब पीड़ित को हुई तो परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी है, पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव तपनौर निवासी उदयराज यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके परिवार के लोग रिश्तेदारी के कार्यक्रम में बाहर गए थे। वह गांव के बाहर दूसरे मकान में अपनी माता के पास लेटने चला गया। देर रात अज्ञात चोर मकान के खुले जीने से मकान के अन्दर घुसकर मकान के अंदर कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखे 85 हजार रुपए नगद व सोने चांदी के दर्जनों जेवरात उठा ले गये। जब वह लौट कर आया तो उसने घर का ताला टूटा देखा और अंदर सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज किए जाने और आरोपियों को पकड़े जाने की गुहार लगाई है। लोगों की अटकलें की करीबी लोगों ने ही घटना को दिया अंजाम
पीड़ित के घर के आसपास के लोगों का कहना है कि घर में परिवार के सदस्यों का न होना किसी करीबी व्यक्ति को ही पता था। चोर मेन गेट से ना प्रवेश कर घर की छत से खुले जीने से आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर रफू चक्कर हो जाते हैं। जिसकी खबर आसपास के पड़ोसियों तक को ना होती है। थानाध्यक्ष के के यादव ने कहा कि घटना संज्ञान में है, जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
