Drishyamindia

हरदोई में बज़्म सलाम का 10वां अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित:हदीस बुतां कविता संग्रह का हुआ विमोचन

Advertisement

हरदोई में बज़्म सलाम संदीलवी का 10 वां वार्षिक अखिल भारतीय मुशायरा और हदीस बुतां काव्य संग्रह हिंदी संस्करण का विमोचन नगर के गदौरा रोड स्थित लॉन में आयोजित किया गया। मुशायरा की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उमर कमालुद्दीन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध शायर लेखक मखमूर काकोरवी व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका सण्डीला के पूर्व अध्यक्ष वाजिद अली खां मौजूद रहे। मुशायरा का संचालन आसिम काकोरवी ने किया। मुशायरा के आयोजक प्रसिद्ध शायर डॉक्टर जुबैर सिद्दीकी की पुस्तक हदीसे बुतां हिंदी संस्करण का विमोचन किया गया। इसके बाद लेखक एवं साहित्यकार फरीद उद्दीन, शायर आफताब हुसैन दरवेश और कैफ काकोरवी को बज़्म सलाम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान पर डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीकी, आज़म गोंडवी, इरशाद कानपुरी, तालिब आज़मी, उमर हनीफ खीरवी,असगर बिलग्रामी, हुनर रसूलपूरी,तरन्नुम कानपुरी,खलील फरीदी रायबरेलवी, शाम लखनवी सहित तमाम शायरों ने अपनी शायरियों से लोगों का दिल जीत लिया। पूरा पंडाल तालियों की गूंज से गुंजनमय हो गया। इन शायरियों के माध्यम से शायरों ने आपसी भाईचारे, देश की तरक्की आदि पैगाम देने का काम किया है। इस दौरान अमीर फैसल, दर्द फैज खान, कादिर लखीमपुरी, मुईद रहबर लखनवी, पपलू लखनवी, मसूद अहमद फहमी, रुस्तम इलाहाबादी, डॉक्टर अली मलिहाबादी, दर्वेश संदीलवी, दावर संदीलवी, हसनैन संदीलवी, कलीम अतहर कुरनवी भी मौजूद रहे जिन्होंने अपन कलाम पढ़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े