समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कन्नौज के नसरापुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में गुरुवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एकत्र हुए। कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हवन-पूजन के बाद मुलायम सिंह यादव के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया। किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरविंद यादव, कल्यान सिंह दोहरे, जय कुमार तिवारी, रजनीकांत यादव, मौलाना इरफानुल हक कादरी, हसीब हसन, पीपी सिंह बघेल, रामशंकर लोधी, यश दोहरे, रीपू यादव, शरद यादव, उमेश पाल, राकेश कटियार, बंटी शर्मा, संतोष यादव, आसिफ, नितिन यादव, मुजम्मिल खान, तुफैल अहमद समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
