हाउस टैक्स और सफाई को लेकर नगर निगम में सोमवार को बैठक की गई। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने इस दौरान सभी टैक्स और सफाई इंस्पेक्टर को आदेश दिया कि इस मामले में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोन दो कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि सफाई और हाउस टैक्स वसूली को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाउस टैक्स निर्धारित करते समय सभी पहलुओं को ध्यान में रखें। इससे कि आम उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सफाई का काम भी हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। ऐसे में सफाई व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रहे। फॉगिंग और एंटी लार्वा की छिड़काव अगर नियमित नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 12