Drishyamindia

हाथरस के कस्बा सिकंद्राराऊ में राम बारात की धूम:स्थान स्थान पर हुआ राम बारात का जोशीला स्वागत, पूरा वातावरण भक्ति में डूबा

Advertisement

हाथरस में शहर से लेकर देहात तक इस समय रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। इसी के तहत कस्बा सिकंद्राराऊ में भव्य रामबारात निकाली गई। इसकी शुरूआत अतिथियों ने पूजा अर्चना कर की। राम बारात का स्थान स्थान पर स्वागत हुआ। देर रात तक पूरे कस्बे में राम बारात की धूम रही। इस राम बारात का शुभारंभ कस्बे के ओम बाबा मन्दिर में उद्योगपति राकेश वार्ष्णेय और अन्य लोगों ने पूजा अर्चना कर किया। पूरे कस्बे में राम बारात की धूम रही। राम बारात में आकर्षक झांकियां शामिल थी। इसमें प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण भारत और शत्रुघ्न के अलावा मां दुर्गा, गणपति गणेश, बाबा भोलेनाथ आदि की झांकियां भी शामिल थी। काली और भैरव बने कलाकार भी अपने करतब दिखा रहे थे। स्थान स्थान पर राम ्बारात का स्वागत किया गया और पूजा अर्चना भी की गई। लोगों ने आरती उतारी। लोगों ने पुष्प बरसा कर राम बारात का स्वागत किया। राम बारात में कई बैंड भी शामिल थे और भक्ति संगीत के सा भजन प्रस्तुत कर रहे थे। काफी पुलिस फोर्स भी रहा मौजूद
पूरा वातावरण भक्ति में डूबा हुआ था और लोग जय श्री राम के जयकारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर काफी पुलिस फोर्स भी मौजूद था। अतिथियों का रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने जोशीला स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पंकज गुप्ता,विकास वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, अध्यक्ष वैभव वार्ष्णेय, अनिकेत चंचल सहित काफी लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े