हाथरस में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पिहुरा में एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने आज सुबह जब उसका शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा तो शव को नीचे उतारा। मौके पर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव पिहुरा निवासी 28 वर्षीय धर्मेद्र पुत्र राजकुमार अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो भाइयों की शादी हो चुकी है और दोनों भाई अलग रहते हैं। धर्मेंद्र अपने माता-पिता के साथ रहता था और खेती-बाड़ी करता था। 2 दिन पहले उसका अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस को नहीं दी सूचना
इसी कहासुनी में घरेलू क्लेश चल रहा था। बीती रात धर्मेंद्र ने अपने घर के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब परिवार के लोगों ने उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो वहां कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने डेडबॉडी को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। वहां अन्य ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। परिवार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
