Drishyamindia

हाथरस में वायरल फीवर का कहर:बुखार से महिला की मौत, एक सप्ताह में 8 लोगों की गई जान, 30 लोगों में डेंगू कंफर्म

Advertisement

हाथरस जिले में वायरल फीवर का प्रकोप जारी है। आज एक महिला की बुखार से मौत हो गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया। पिछले एक सप्ताह में जिले में बुखार से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, जिले में अब तक 30 लोगों पर डेंगू कंफर्म हो चुका है। सभी डेंगू पीड़ितों का इलाज चल रहा है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक डेंगू से जिले में कोई मौत नहीं हुई है। जिले में वायरल फीवर का कहर जारी है। शहर से लेकर देहात तक घर-घर में मरीज हैं। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक वायरल फीवर के मरीजों की भरमार है। आज भी जिला अस्पताल की ओपीडी में 400 से ज्यादा मरीज वायरल फीवर से पीड़ित आए और इन मरीजों का उपचार किया गया। देहात में भी वायरल फीवर से काफी मरीज पीड़ित हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। शहर के मोहल्ला बालापट्टी निवासी 30 वर्षीय पूनम पत्नी डैनी पिछले कई दिन से बुखार से पीड़ित थी। आज सुबह उसकी एकाएक ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। वहां मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग उसके शव को वापस ले गए। भेजी जा रही हैं स्वास्थ्य विभाग की टीमें
जिला मलेरिया अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि डेंगू में अन्य संक्रामक बीमारियों के फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है और वह मरीज का इलाज कर रही हैं। प्रभावित इलाकों में एंटी-लार्वा फॉगिंग कराई जा रही है। उनका यह भी कहना है कि लोग साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। ज्यादा दिन तक घर में पानी इकट्‌ठा न होने दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े