गाजियाबाद से हापुड़ आई जीएसटी विभाग की टीम ने मेरठ रोड पर गोल्डन ट्रेडिंग कंपनी (पटाखा ट्रेडिंग) और अन्य जगहों पर एक साथ छापा मारा। अधिकारियों की टीम ने कंपनी के दस्तावेज खंगाले हैं। अधिकारियों ने करीब 50 लाख रुपए जीएसटी चोरी की आशंका जताई है। हालांकि, अधिकारियों के बुलाने पर भी कंपनी के स्वामी मौके पर नहीं पहुंचे। दिवाली से पूर्व सोमवार की शाम GST एसआईबी की 25 सदस्यीय अधिकारियों की टीम शाम हापुड़ पहुंची। टीम ने कंपनी के कार्यालय और संचालक के पास की गली में स्थित मकान को घेर लिया। जिस समय अधिकारियों की टीम ने छापा मारा उस समय कार्यालय खुला था और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन कंपनी स्वामी मौजूद नहीं थे। इस पर टीम में शामिल अधिकारी ने स्वामी अतुल चौकड़ायत को फोन कर मौके पर आने को कहा, लेकिन रात करीब साढ़े नौ बजे तक भी वह नहीं पहुंचे। हालांकि, टीम में शामिल अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच की। टीम ने हापुड़ के अलावा गाजियाबाद के भोजपुर स्थित क्षेत्र में भी कार्रवाई की। इसकी सूचना से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। रिटर्न में गड़बड़ी की आशंका
डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि कंपनी के संचालक जो रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। उसमें गड़बड़ी की आशंका है। रिटर्न में कैश के फ्लो आदि में गड़बड़ी की जांच टीम करने आई थी, लेकिन कंपनी संचालक के नहीं आने से आशंका और गहरा गई है।
