मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने 3-4 महीने पहले किसी भी काम के लिए खोदी गईं सड़कों की अब तक मरम्मत न होने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही चेतावनी दी है कि 10 नवंबर तक अगर सड़कों की मरम्मत नहीं की तो संबंधित के खिलाफ FIR होगी। सोमवार को मंडलायुक्त ने चारों जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की। बिना अनुमति के विभिन्न संस्थाओं द्वारा की गई सड़कों की खोदाई पर नाराजगी व्यक्त की। मंडलायुक्त आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के DM को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा सड़क खोदाई के लिए ली गई अनुमति, खोदी जा रही सड़कें, उन सड़कों का जीर्णोद्धार फोटो सहित आदि का एक केन्द्रीयकृत डाटा बनाया जाए। गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर मंडलायुक्त को बताया गया कि मंडल में कुल 2224 किमी की सड़क गड्ढामुक्त की जानी है, जिसमें लगभग 1867 किमी सड़क गड्ढामुक्त हो चुकी हैं। शेष सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त कर लिया जाएगा।
