कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 145 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा। इनमें से 142 जोड़ों ने फेरे लिए, जबकि 3 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कन्नौज के 49, जलालाबाद के 57, गुगरापुर के 16 और कन्नौज नगर के 23 जोड़ें शामिल हुए। मंत्री असीम अरुण ने नवविवाहितों को खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से 290 परिवारों का मिलन हो रहा है। 10 हजार रुपये शादी की सामग्री पर खर्च होते हैं उन्होंने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के लिए प्रेरित किया। सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना शुरू की है, जिसमें 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की मदद करना है। इस योजना के तहत प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं। इनमें से 35 हजार रुपये कन्या के खाते में दिए जाते हैं, 10 हजार रुपये शादी की सामग्री पर खर्च होते हैं, और 6 हजार रुपये अन्य खर्चों के लिए होते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी और जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
