जिले में जनशिकायतों के निस्तारण में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) रैंकिंग में जिला 16वें स्थान से छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह जानकारी मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मिली। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जिले को जनशिकायतों के निस्तारण में 127 अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। यह उपलब्धि जिले के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि पहले जिला 16वें स्थान पर था। अधिकारियों की सराहना
डीएम ने इस उपलब्धि पर विभागीय अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि जनशिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए किए जा रहे प्रयास सफल हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
16 से चौथी रैंक पर पहुंचा बाराबंकी:IGRS में बड़ी सफलता, डीएम ने ई-डिस्ट्रिक्ट ऑफिस देखा

Advertisement
मध्य प्रदेश न्यूज़


मारवाड़ी कॉलेज के एनएसएस ने मधुकम तालाब की सफाई की
Drishyamindia

एनआईए को जाली नोटों के सरगना शौकत की तलाश, इनाम की घोषणा
Drishyamindia