Drishyamindia

3 साल बाद मिली विवाहिता, बोली-परिवार से नहीं मिलना:प्रेमी के साथ रह रही थी, ससुराल-मायके वाले हत्या के शक में एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे

Advertisement

गोंडा में जिस महिला की हत्या में पुलिस ने उसके पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज की थी, वह 3 साल बाद लखनऊ से जिंदा मिली। जबकि पिछले 3 साल से उसके मायके और ससुराल वालों के बीच मुकदमेबाजी चल रही थी। दोनों पक्षों ने महिला कविता की हत्या की आशंका जताते हुए 3 साल पहले एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दोनों मुकदमों में पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर दोनों पक्ष हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने गोंडा पुलिस से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने कविता की तलाश तेज कर दी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शनिवार देर रात कविता को लखनऊ में उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया था। इसके बाद उसे गोंडा लाई थी। सोमवार को कविता को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। कविता के जिंदा मिलने के बाद पुलिस अब दोनों मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लगाएगी। 2017 में हुई थी शादी गोंडा की नगर कोतवाली क्षेत्र में दुआ बाजार इलाका पड़ता है। यहां रहने वाले विनय कुमार की शादी 17 दिसंबर, 2017 में नवाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा शेखपुरा की कविता देवी (25) से हुई थी। शादी के 4 साल तक दोनों के बीच में सब कुछ ठीक रहा। लेकिन, 5 मई, 2021 को कविता अचानक लापता हो गई। विनय कुमार ने कविता के गायब होने की सूचना उसके मायके वालों को दी। मायके वालों ने 26 मई, 2021 को नगर कोतवाली में कविता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कविता का कुछ पता नहीं चलने पर मायके पक्ष ने उसके पति विनय कुमार, देवर निरंजन, रतन और ननद लाडो और सास कांति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। जवाब में पति विनय कुमार ने भी कविता के भाई अखिलेश बहादुर, रिश्तेदार धर्मेंद्र उर्फ साहिल, अरविंद कुमार, अर्जुन कुमार, मीना देवी और गुड़िया के खिलाफ पत्नी का अपहरण कर बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज करा दी। नगर कोतवाली और महिला थाने की पुलिस कविता की तलाश करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोनों पक्षों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी। इसके बाद हाईकोर्ट ने गोंडा पुलिस को तलब कर लिया। हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद पुलिस ने कविता की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने 3 साल से लापता कविता को लखनऊ के डालीगंज इलाके से बरामद कर लिया। वह पड़ोस के रहने वाले अपने प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के साथ घर छोड़कर चली गई थी। तब से उसके डालीगंज वाले घर में रह रही थी। इन 3 सालों में न तो उसने ससुराल वालों को और न ही मायके वालों को कोई खबर दी। कविता ने बताया- 2021 में ससुराल से चली गई थी। मेरे ससुराल वाले मुझे मारते पीटते थे। मैं यहां से अपने पति का घर छोड़कर पहले अयोध्या गई। फिर वहां से लखनऊ चली गई थी। ददुआ बाजार के रहने वाले विनय कुमार से मेरी शादी हुई थी। लेकिन मैं लखनऊ में जहां रह रही थी, वहीं रहना पसंद करूंगी। मैं घर वालों से नहीं मिलना चाहती। पुलिस की कई टीमें कविता की तलाश कर रही थीं
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया- नगर कोतवाली में 2021 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिवार वालों ने बताया था कि उनकी बहू कविता कहीं गायब हो गई है। मायके वालों द्वारा ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। नगर कोतवाल के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था। 2021 में महिला गायब हुई थी। शनिवार को पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। मेडिकल परीक्षण कर करके उसे कोर्ट में पेश किया गया। यह भी पढ़ें:- मेरठ में पुलिस पर पथराव, 5000 लोग सड़क पर, सपा सांसद बोलीं-नरसिंहानंद को ऐसी सजा हो कि नजीर बने यूपी में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से उठा बवाल थम नहीं रहा। सोमवार दोपहर मेरठ में 5 हजार लोग सड़क पर उतरे। पुलिस ने रोकने को कोशिश की तो पत्थर फेंके। बाद में पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। फिलहाल, पत्थरबाजी में कोई घायल नहीं हुआ है। मुरादाबाद से सपा सांसद रुचिवीरा ने कहा- पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले को ऐसी सजा मिले कि नजीर बने। नरसिंहानंद के खिलाफ राष्ट्रदोह के खिलाफ कार्रवाई हो। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े