Drishyamindia

8 सितंबर को 2 घंटे बंद रहेगा ताजमहल:मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू आ रहे ताज देखने, आम पर्यटकों के लिए सुबह 7.55 बजे बंद हो जाएगा स्मारक

Advertisement

ताजमहल 8 सितंबर को 2 घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आ रहे हैं। वे सुबह 9 से 10 बजे के बीच ताजमहल देखेंगे। ऐसे में आम पर्यटकों के लिए स्मारक सुबह 7:55 बजे ही बंद कर दिया जाएगा। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ सकती है।
एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल के अनुसार, सुबह 6:15 बजे टिकटों की बिक्री बंद कर दी जाएगी। ताकि 6:30 बजे तक टिकट खरीदने वाला हर पर्यटक प्रवेश कर सके। सुबह 7:55 बजे ताजमहल को खाली कराकर इसके दोनों प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। राष्ट्रपति के जाने के बाद ही ताजमहल के गेट और टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय खेरिया हवाई अड्‌डे पर मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का स्वागत करेंगे। राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे शिल्पग्राम पहुंचेंगे। वहां उन्हें प्रदेश की संस्कृति और धरोहर से अवगत कराने के लिए मयूर नृत्य और रास प्रदर्शित किया जाएगा।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति के कारण ताज बंद रहेगा। ऐसे में आम पर्यटक सुबह फतेहपुर सीकरी या आगरा किला देख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े