Drishyamindia

CRPF जवान से 1.95 लाख का साइबर फ्रॉड, FIR:छुट्टी पर आये जवान से सीनियर अधिकारी बनकर की बात, 9 UPI आईडी पर ट्रांसफर कराया

Advertisement

वाराणसी के लोहता थानाक्षेत्र के सरवनपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान चंद्र प्रताप यादव के साथ साइबर ठगों ने 1.95 लाख की ठगी कर ली। यह ठगी सीआरपीएफ का सीनियर अधिकारी बनकर की गई। जवान की मानें तो उससे कुल 3 लाख 76 हजार की ठगी हुई थी। पर शक होने उसने 1930 पर काल कर दी जिससे उसके कुछ पैसे बच गए। बैंक ने अकाउंट होल्ड कर दिया। फिलहाल भुक्तभोगी ने इस सम्बन्ध में ऑनलाइन साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज करवाई है। छुट्टी मनाने वाराणसी आया है जवान चंद्र प्रताप यादव
च्नद्र प्रताप यादव ने दैनिक भास्कर को बताया- दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आया हूं। शुक्रवार की रात 8 बजे वह अपने घर सरवनपुर में बैठा परिजनों से बात कर रहा था। उसी समय उसे एक अननोन नंबर से कॉल आयी। उधर से जो व्यक्ति बोल रहा था। उसकी आवाज मेरे बटालियन अधिकारी से मिल रही थी। उधर से बोल रहे शख्स ने अधिकारी बनकर बात की। 9 UPI आईडी पर ट्रांसफर कराए 3 लाख 76 हजार 753 रुपए
चंद्र प्रताप ने बताया- इसके बाद उस शख्स ने हालचाल लिया। फिर कहा तुम्हारे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं। इन्हें कुछ UPI आईडी भेज रहा उनमें ट्रांसफर कर दो। जिसपर मैंने हामी भर दी। उसके बाद उस नंबर से आये 9 UPI पर 85 हजार, 65 हजार, 55 हजार, 65 हजार, 30 हजार, 25 हजार, 25 हजार, 1500 और 25253.70 रुपए UPI किया। अकाउंट में पैसे न आने पर अधिकारी को किया फोन तो खुला राज
सीआरपीएफ जवान ने बताया- इसके बाद मैंने अकाउंट चेक किया तो उसमें सीनियर अधिकारी द्वारा भेजे गए पैसे नहीं आये थे। इसपर उन्हें उनके पर्सनल नंबर पर फोन किया। फोन पर अधिकारी ने कहा- कैसे पैसे और कैसा फोन। मैंने कोई फोन नहीं किया। इसपर मैंने फौरन 1930 पर फोन किया। बैंक ने कर दिया 81 हजार रुपए होल्ड
चंद्र प्रताप यादव ने बताया- बैंक ने तत्परता दिखते हुए मेरे कुछ ट्रांजेक्शन होल्ड कर दिए लेकिन फिर भी करीब 1 लाख 95 हजार रुपए का फ्राड हो गया। इस संबंध में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े