वाराणसी समेत मंडल के चारों जिलों में खाद्यान्न वितरण के लिए उपयोग में लाई जाने वाली अधिकतर गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकर नहीं लगा है। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक पुलकित गर्ग ने वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर के जिला विपणन अधिकारियों को चेताया कि एक माह में सुधार नहीं हुआ तो वेतन आहरण पर रोक लगा दी जाएगी। वीडीए सचिव के साथ ही सम्भागीय खाद्य नियंत्रक का पद संभाल रहे पुलकित गर्ग ने गुरुवार को मंडल के जिला विपणन, जिला पूर्ति अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में सभी जिलों में जियोफेंस खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट खराब निकली। चेतावानी दी गई कि सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली से जुड़े सभी वाहन जीपीएस ट्रैकर से युक्त हों। हर दुकान पर 30 मिनट हो मौजूदगी आरएफसी ने कहा कि उचित दर की दुकानों पर खाद्यान्न की आपूर्ति के दौरान जीपीएस लगे वाहन कम से कम 30 मिनट तक खड़े रहें जिससे उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। खाद्यान्न वितरण से जुड़े ठेकेदार डिलीवरी से एक दिन पहले उचित दर विक्रेता को फोन करके सूचना देंगे। खाद्यान्न की आपूर्ति हर हाल में जियोफेंस के दायरे में हो। ऐसा नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ अर्थदंड की कार्यवाही की जाएगी। जिला विपणन अधिकारियों को खाद्यान्न की डिलीवरी के समय जीपीएस को ट्रैक करते हुए रिकॉर्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए। आरएफसी ने चेताया कि खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था जो शासन ने तय की है, उसमें लापरवाही पर कार्रवाई तय है।