Drishyamindia

IGRS निपटारे में यूपी में अंबेडकरनगर अव्वल:डीएम ने सभी कर्मचारियों को सराहा, सितंबर में प्रदेश की रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान

Advertisement

अम्बेडकरनगर ने सितंबर महीने में शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता वाली समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अंतर्गत यह उपलब्धि हासिल हुई है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तत्परता से निपटारा किया। उनके कुशल नेतृत्व में जनपद ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया है। लगातार अच्छा प्रदर्शन अम्बेडकरनगर ने पिछले दो महीनों में लगातार प्रथम स्थान बनाए रखा है। जनवरी, फरवरी, जून, अगस्त और सितंबर में जनपद ने इसी तरह की सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें आगे भी इसी तरह के समर्पण और गुणवत्ता के साथ काम करने की प्रेरणा दी। डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निपटारों उच्च मानकों के अनुरूप जारी रहना चाहिए, ताकि जनपद नियमित रूप से प्रदेश की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बना रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े