आईआईटी कानपुर के उद्घोष-2024 कार्यक्रम के अंतिम दिन स्टूडेंटस ने खूब मजे किए। इस बार देश की करीब 50 शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट किया। पूरे दिन खेल के मैदान में जीत हार की बाजी लगती दिखाई दी तो रात में ऑडिटोरियम में गानों की धुन पर स्टूडेंट थिरते दिखाई नजर आये। चौथे दिन रात में सिंगर आशुतोष सिंह उर्फ ऐश किंग के गानों पर आईआईटीयंस ने जमकर मस्ती की। आईआईटी के चौथे दिन के प्रोग्राम की तस्वीरें…
Post Views: 13