इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। चुनाव में एक बार फिर से डॉक्टरों ने अध्यक्ष पद पर डॉ. नंदनी रस्तोगी पर भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष बनाया। वहीं, सचिव पद पर इस बार लोगों ने डॉ. विकास मिश्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिताया है। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डॉ. नंदनी रस्तोगी ने कहा कि हमारी टीम की 3 प्राथमिकता है। हम लोगों को मिलकर उसी में काम करना होगा। इसके लिए हमारी पूरी टीम तैयार हैं। चुनाव परेड स्थित बिल्डिंग में संपन्न हुए। इस बार प्रेसिडेंट और सचिव पद पर प्रत्याशी आमने-सामने थे। पहली प्राथमिकता बिल्डिंग के कार्य को पूरा कराना डॉ. नंदनी रस्तोगी ने कहा कि काफी लंबे समय से आईएमए की बिल्डिंग नहीं बन पा रही थी। हमारे कार्यकाल में लगभग 70 प्रतिशत काम बिल्डिंग का पूरा हुआ है। इस बार भी हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि हम और हमारी पूरी टीम इस बिल्डिंग का बचा हुआ शेष काम भी पूरा करा लें। इसके लिए जो भी संघर्ष करना होगा उसे पूरे तन-मन के साथ हम लोग करेंगे। इससे पहले भी चुनाव में जो वादे किए उसे हमने पूरा किया। इसी कारण से इस बार भी सभी ने हमारे ऊपर भरोसा जताया है। दूसरी प्राथमिकता डॉ. के मुद्दों को हल करना डॉ. रस्तोगी ने कहा कि हमारी दूसरी प्राथमिकता रहेगी कि हम अपने डॉक्टरों के मुद्दों को हल कर सके। हमारी संस्थान में करीब 2400 डॉक्टर सदस्य है। हम उनकी समस्याओं को हल करने पर काम करेंगे। इसके लिए हम हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है और उनके साथ रात-दिन खड़े भी हैं। तीसरी प्राथमिकता जगह-जगह कैंप का कराएंगे आयोजन डॉ. रस्तोगी ने कहा कि हम पूरे शहर में जगह-जगह कैंप का आयोजन करेंगे। इससे शहर वासियों को भी काफी लाभ मिलेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि शहर का ऐसा कोई कोना न छूटे जहां पर कैंप न लग पाए। 91 वोटों से दर्ज की जीत इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए डॉ. नंदनी रस्तोगी और वरिष्ठ सर्जन डॉ. दिनेश सचान आमने-सामने ते। चुनाव में लगभग 1451 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें नंदनी रस्तोगी को 771 वोट मिले। वहीं, डॉ. दिनेश सचान को 680 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि 2023 के चुनाव में नंदनी रस्तोगी को 704 वोट मिले थे और डॉ. दिनेश सचान को 594 वोट मिले थे। डॉ. विकास मिश्रा को मिले 783 वोट सचिव पद इस बार डॉ. विकास मिश्रा और डॉ. पल्लवी चौरासिया ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें डॉ. विकास को 783 वोट मिले और डॉ. पल्लवी चौरॉसिया को 668 वोट मिले। डॉ. विकास ने 115 वोटों से जीत दर्ज की।
