Drishyamindia

NTPC करा रही थी काम, मजदूर की मौत:मेरठ के भावनपुर की घटना, मिट्टी का सैंपल लेते वक्त हुई ऑपरेटर की बिजली के करंट से मौत

Advertisement

मेरठ के भावनपुर में गांवड़ी में बनाए जा रहे नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट पर एक ऑपरेटर की मौत हो गई। मिट्टी का सैंपल लेते वक्त मशीन हाइटेंशन की लाइन छू जाने से ये हादसा हो गया। इस काम को एनटीपीसी कंपनी करा रही थी। मेरठ के गांवड़ी में नगर निगम और एनटीपीसी द्वारा एक प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इसमें कूड़े के निस्तारण का काम होना है। इसको लेकर नगर निगम और एनटीपीसी का समझौता हुआ है।
कंपनी के द्वारा फांउडेशन बनाने के लिए मिटटी की टेस्टिंग की जाती है। कंपनी की तरफ से सोमवार रात को ऑपरेटर साजिद, मथुरा और जितेंद्र मशीन से टेस्टिंग कर रहे थे। इसी बीच अचानक लोहे की मशीन का हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से टकरा गया। जिससे मशीन में करंट आ गया। करंट के झटके से मथुरा और साजिद दूर जाकर गिर गए। जितेंद्र बुरी तरह से झुलस गया। जितेंद्र को लोग अस्पताल लेकर गए जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार ने बताया कि तीनों ऑपरेटर मिटटी की जांच के लिए बोर करके सैंपल ले चुके थे। दूसरी जगह पर बोर करने के लिए सैंपल ले रहे थे तभी मशीन हाइटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट से मथुरा और साजिद दूर जाकर गिर पड़े और जितेंद्र की मौत हो गई। मिटटी के सैंपल जांच के लिए जाते हैं जयपुर
नगर निगम जो कूड़ा निस्तारण प्लांट लगा रहा है इसमें मिट्टी की जांच की जाती है, उसके सैंपल जयपुर लैब में भेजे जाते हैं, तीनों ऑपरेटर उसी के सैंपल ले रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े