बरेली में आज शुक्रवार को बरेली के श्री वेदांता अस्पताल में उत्तर प्रदेश क़ा एकमात्र ब्रेस्ट केयर क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। इस क्लीनिक की स्थापना वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. प्रेम किशोर जांगीड़ और उनकी टीम द्वारा की गई है। जिसका उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट केयर के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि आज चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी खास पहचान बनाई है। ब्रेस्ट से सम्बंधित समस्याओं के जागरूकता पर जोर उद्घाटन समारोह में तिलहर की विधायक सलोना कुशवाहा मुख्य अतिथि रहीं। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं। मुख्य अतिथि सलोना कुशवाहा ब्रेस्ट से सम्बंधित समस्याओं के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि रश्मि पटेल ने ब्रेस्ट केयर क्लीनिक की टीम एवं वेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही मरीजों के अच्छे उपचार की कामना की और बरेली की लाेगों के लिए ब्रेस्ट केयर क्लीनिक की जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. विमल भारद्वाज ने ब्रैस्ट कैंसर को लेकर जानकारी दी। डॉ. राम सिंह कुशवाहा, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. संजय पंत, डॉ. दीप चन्द पंत रहे।
