Drishyamindia

IND vs NZ: सरफराज खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया तूफान, जड़ा करियर का पहला शतक

Advertisement

बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में सरफराज खान ने बेहतरीन शतक जड़ा है। पहली पारी में डक आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और 7 पारियों में उन्होंने 4 बार पचासा बनाया। शुभमन गिल के अनफिट होने के कारण सरफराज को टीम में मौका मिला उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और तेज शतक जड़ा।
सरफराज ने 110 गेंद पर शतक भी पूरा किया। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर कवर की ओर चौका लगाया और अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इसके साथ ही एक ही टेस्ट में शून्य से शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की संख्या 22 हो गई है। 
पिछले महीने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने भी कुछ ऐसा ही किया था। सरफराज के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य भारतीय शिखर धवन हैं। 2014 में धवन ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में 0 से 115 रन बनाए थे।
 
वहीं सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 3 मैच खेले जिसमें से 3 फिफ्टी भी जड़ी। रांची में 14 और 0 स्कोर करने के बाद धर्मशाला में 56 रन की पारी खेली थी। फिर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें गिल की जगह शामिल किया गया। पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत की वापसी कराई। 
सरफराज इस सदी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय हैं। वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और अजिंक्य रहाणे की सूची में शामिल हो गए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये सरफराज का 16वां और लगातार दूसरा शतक है।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े