Drishyamindia

अलका लांबा बोलीं-इरफान अंसारी पर कार्रवाई होनी चाहिए:अपराध को अपराध के नजरिए से देखना चाहिए, मंत्री ने सीता सोरेन पर दिया था विवादित बयान

Advertisement

झारखंड के मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के विवादित बयान को लेकर पार्टी की फजीहत हो रही है। इन सबके बीच महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने अपने ही उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इरफान अंसारी ने बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान पर मंत्री को पार्टी का ही साथ नहीं मिल रहा है। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि ‘मंत्री इरफान अंसारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। नेता हमारी पार्टी का हो या बाहर का, हम किसी तरह के अपमान का समर्थन नहीं करते। हर अपराध को कानून के नजरिए से देखा जाना चाहिए, चाहे वो शाब्दिक हो या शारीरिक तौर पर हो।’ अलका लांबा ने कहा कि पार्टी किसी भी तरह के विवादित बयान या टिप्पणी का समर्थन नहीं करती है। चाहे वो इरफान अंसारी ही क्यों न कहे हों। हम इस पर कार्रवाई की मांग करते हैं। झारखंड में चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है, हम देखेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई संभव है। सीता सोरेन जामताड़ा से बीजेपी उम्मीदवार है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने मौजूदा मंत्री इरफान अंसारी को प्रत्याशी बनाया है। जानिए, इरफान अंसारी ने क्या कहा
दरअसल, 24 अक्टूबर को नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन भाजपा को बोरो प्लेयर की जरूरत होती है। इनको जो रिजेक्टेड माल है, जो साजिश से जीत जाता है। पार्टी उसको हाइजेक कर लेती है। इससे नहीं चलेगा। वैसे प्रत्याशी जिन्हें मैं हरा चुका हूं, उनसे कहूंगा कि यह समय लड़ने का है। इरफान जी, माफी मांगिए- सीता सोरेन सीता सोरेन ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। इरफान जी, माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए।’ मानहानि का केस करूंगा- अंसारी वहीं, इरफान अंसारी ने कहा है कि ‘भाजपा और सीता सोरेन द्वारा मेरे वीडियो को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में मैंने सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया, फिर भी भाजपा की चालबाजियों में मेरे खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को क्रॉप कर पेश किया जा रहा है। भाजपा में आते ही उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को करने की कोशिश कर रहे हैं।’ बीजेपी ने अंसारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत बीजेपी ने इरफान अंसारी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। इसके साथ ही बीजेपी ने उनके खिलाफ जामताड़ा के टाउन थाने में केस दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप है कि इरफान अंसारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनके विवादित बयान से विपक्षी उम्मीदवार की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। वहीं, इस मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी झारखंड सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े