Drishyamindia

दिल्ली में फिर बढ़ा एयर पॉल्यूशन, यमुना में जहरीला झाग:आसमान में धुंध, लोगों को सांस लेने में परेशानी; मंत्री बोले- सर्दी की वजह से समस्या

Advertisement

दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह एयर क्वालिटी में काफी गिरावट देखी गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पॉइंट को पार कर गया। सुबह आसमान में धुंध छाई रही और लोगों को सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई। उधर, यमुना नदी में जहरीला झाग लगातार दूसरे दिन भी नजर आ रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दी बढ़ने की वजह से दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी खराब हो रही है। दो दिन से पॉल्यूशन का स्तर बढ़ रहा है। इससे लोगों को गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है। इसी के साथ त्वचा से जुड़ी बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ जाता है। दिल्ली की सुबह की तस्वीरें… दिल्ली में पॉल्यूशन पर इमरजेंसी मीटिंग हुई दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पॉल्यूशन को लेकर 18 अक्टूबर को इमरजेंसी मीटिंग की थी। उन्होंने कहा कि कुल 13 हॉटस्पॉट हैं, जहां AQI 300 को पार कर गया है। मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए और कहा- पॉल्यूशन इतना ज्यादा क्यों हो रहा है, इसकी वजह पता करें। 13 हॉट स्पॉट, यहां AQI सबसे ज्यादा यमुना में झाग को लेकर जल बोर्ड की बैठक यमुना नदी के जहरीले झाग दिखाई दे रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें अमोनिया और फॉस्फेट की मात्रा बहुत ज्यादा है। इससे स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहार नजदीक आ रहे हैं। इस दौरान जहरीले झाग की वजह से दिक्कत हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने मीटिंग की है। जल बोर्ड छठ पूजा के पहले झाग को हटाना चाहता है। दरअसल, हर साल ओखला के कालिंदी कुंज में बैराज पर छठ पूजा के दौरान नदी में डुबकी लगाने के लिए सैकड़ों भक्त आते हैं। बैठक में भाग लेने वाले एक अधिकारी ने दावा किया कि महीने के बीच से, पैनल छठ पूजा से पहले और उसके दौरान ओखला बैराज के डाउनस्ट्रीम में पोर्टेबल एंटी-सर्फेक्टेंट स्प्रिंकलर तैनात करेगी। वहीं कालिंदी कुंज में नदी और नालों के तल को साफ करने का काम किया जाएगा। भाजपा बोली- जहरीली राजनीति के चलते हवा-पानी जहरीला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- यमुना नदी का पानी जहरीला हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे 2025 तक यमुना नदी को साफ कर देंगे। जब लोग यमुना नदी में छठ पूजा का त्योहार मनाएंगे, तो उन्हें किन बीमारियों का सामना करना पड़ेगा? यमुना नदी की सफाई के लिए आए सारे पैसे विज्ञापनों पर खर्च कर दिए। जहरीली राजनीति दिल्ली में जहरीली हवा और पानी का कारण है। पर्यावरण मंत्री बोले- BJP को बोलने का हक नहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली के पर्यावरण पर भाजपा को कुछ भी बोलने का हक नहीं है। क्योंकि यूपी, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र में भाजपा सरकार सो रही है। दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान एक्टिव 14 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के फर्स्ट फेज को एक्टिव किया गया। इसके तहत प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सख्त पाबंदियां लागू की गईं। ये फैसला कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) की एक बैठक के बाद लिया गया। CAQM ने बताया कि जैसे -जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा, स्टेज और पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। इसका दूसरा चरण 301 से 400 के बीच में होने पर लागू होगा। एक्यूआई 401 से 450 के बीच में होने पर तीसरे चरण पर निगरानी होगी। एक्यूआई 450 से ज्यादा होने पर चौथे चरण पर ग्रेप की पाबंदियां लागू होंगी। GRAP-1 के तहत ये पाबंदियां रहेंगीं ————————— दिल्ली के पर्यावरण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से रोकेगा फ्लाइंग स्क्वाड:दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने उठाया कदम दिल्ली में एयर क्वालिटी पर नजर रखने वाले केंद्र सरकार के पैनल कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने फ्लाइंग स्क्वाड बनाया है। ये स्क्वाड दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए पंजाब और हरियाणा में पराली का जलना रोकेगा।​​​​​​ पूरी खबर पढ़े… दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार नहीं:NGT के मेंबर जस्टिस सुधीर अग्रवाल का दावा,कहा- नहीं है कोई वैज्ञानिक स्टडी दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब के किसानों को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। यह बात नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कही थी। उन्होंने दावा किया कि था ऐसा कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है जो साबित करता हो कि दिल्ली के प्रदूषण के लिए पंजाब जिम्मेदार है। पूरी खबर पढ़े…

​ 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े