दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज (4 फरवरी) चंडीगढ़ में सभी जिलों के एसएसपी के साथ दो घंटे बैठक कर पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में नशा तस्करी समेत छोटे-मोटे अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। दस हजार कर्मचारियों की भर्ती और कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। सीएम ने एसएसपी को साफ निर्देश दिए कि वे ज्यादा से ज्यादा फील्ड में जाएं। थानों की जांच करें। साथ ही लोगों से संपर्क बढ़ाने की कोशिश करें। डीजीपी बोले- हिम्मत है सामने से फेंके बैठक में डीजीपी गौरव यादव के साथ चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे। पंजाब के पुलिस थानों पर हुए हमलों के बारे में पूछे जाने पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि रात के अंधेरे में कुछ फेंकना कायरता का काम है, अगर किसी में हिम्मत है तो आगे आए, सामने आकर फेंके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उसकी एजेंसी को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। नशा तस्करों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई डीजीपी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई। छोटे-मोटे अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने को कहा गया। पुलिस को लोगों से मेलजोल बढ़ाने को कहा गया। इससे जहां नशा बिक्री केंद्रों के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी, वहीं फीडबैक भी अच्छा मिलेगा। एसएसपी को फील्ड में ज्यादा मूवमेंट करने को कहा गया। थानों के निरीक्षण के आदेश दिए गए। लोगों के साथ बैठक करने को कहा गया। गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर दर्ज हो एफआईआर डीजीपी ने कहा कि कई जगहों पर यह बात सामने आई है कि झूठी एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। ऐसे में साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को मेरिट के आधार पर एमएलआर तैयार करने को कहा गया है। पुलिस प्रोफेशनल तरीके से काम करे। 140 एसएचओ को मिलेंगी नई गाड़ियां डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस में दस हजार पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। भर्ती के लिए मंजूरी मिल गई है। 30-35 साल बाद पहली बार पुलिस बेड़े को अपग्रेड किया गया है। सभी एसएचओ को नई गाड़ियां दी गई हैं। दूसरे चरण में फरवरी माह में 140 एसएचओ को गाड़ियां दी जाएंगी। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 704 प्वाइंट पर लगेंगे 2300 कैमरे पंजाब में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो गया है। 704 प्वाइंट पर 2300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बीएसएनएल से फाइबर कनेक्शन लिया जा रहा है। मोहाली में 18 करोड़ की लागत से कैमरे लगाने का काम चल रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी जालंधर, लुधियाना में कैमरे लगाए जा रहे हैं। 50 करोड़ से सभी पुलिस थानों का नवीनीकरण किया जा रहा है। 25 करोड़ मंजूर हो चुके हैं, जबकि 25 करोड़ अगले सत्र में जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 112 हेल्पलाइन नंबर के रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसे घटाकर आठ से नौ मिनट किया जा रहा है। लुधियाना में सौ करोड़ से बनेगी हाइटेक जेल पंजाब में जेलों को सुधारने के लिए 500 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सौ करोड़ से लुधियाना में नई जेल बनाई जाएगी। इसके लिए जगह की निशानदेही कर ली है। इसमें हार्ड कोर क्रिमिनल रखे जाएंगे। इस पर 100 करोड़ खर्च आएगी। वहीं, उन्होंने पंजाब के अपराधी दूसरी जेलों में है, उन्हें वापस लाया जाएगा। पंजाब सीएम भगवंत मान आज (मंगलवार को) लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाई लेवल कर रहे हैं। मीटिंग में पंजाब के मुख्य सचिव केआईपी सिंह, डीजीपी गौरव यादव समेत सारे जिलों के SSP मौजूद हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई। नशे पर लगाने के लिए रणनीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री ने गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को दोहराया है। जल्दी ही पंजाब के डीजीपी इस मामले प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। डीजीपी ने पठानकोट का किया था दौरा इससे पहले भी सीएम भगवंत मान कुछ अंतराल के बाद एसएसपी व डीसी से मीटिंग करते रहे हैं। हालांकि वह पहले निकाय चुनाव, उसके बाद दिल्ली चुनाव में व्यस्त हो गए थे। इस वजह से वह मीटिंग नहीं कर पाए थे। हालांकि डीजीपी गौरव यादव पूरी तरह एक्टिव थे। वह लगातार बार्डर एरिया के दौरे कर रहे है। कल भी वह पठानकोट में थे।