पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों के शव कई टुकड़ों में बंट गए। पटना यूनिवर्सिटी के पास जमीन से 60 फीट नीचे टनल का काम चल रहा है, इसी दौरान सोमवार (28 अक्टूबर) देर रात ये हादसा हो गया। मजदूरों ने बताया कि हादसे के वक्त टनल में 25 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। अचानक मशीन का ब्रेक फेल हो गया और वह काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के बाद अफरातफरी मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। टनल में काम कर रहे इंजीनियर और दूसरे कर्मचारी भी बाहर निकल गए। फिलहाल काम बंद कर दिया गया है। घटना के बाद मेट्रो के कई पदाधिकारी मौके से फरार हो गए। मजदूरों ने हंगामा भी किया। पटना यूनिवर्सिटी से गांधी मैदान तक बन रही है टनल मोइनउल हक स्टेडियम से पटना यूनिवर्सिटी तक करीब डेढ़ किलोमीटर टनल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके पूरा हो जाने के बाद 11 जून से पटना यूनिवर्सिटी से गांधी मैदान टनल का निर्माण शुरू हुआ। इसी निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। पटना मेट्रो की PRO मोनिषा दुबे ने कहा कि मिट्टी उठाने वाली मशीन (लोको) का ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज जारी है। पटना मेट्रो में दूसरा हादसा, पहले भी एक की हो चुकी है मौत पटना मेट्रो के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह दूसरा हादसा है। कुछ दिन पहले पटना डिपो में निर्माण के दौरान हाईवा पर खलासी नहीं था। इस कारण हाईवा को पीछे करने के दौरान चालक को पता नहीं चला और एक मजदूर की दबकर मौत हो गई थी।